History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान
441. भारत में प्रथम रेल लाइन निम्नलिखित में से किसने बिछवाई थी ?
- (A) विलियम डडले
- (B) जार्ज क्लार्क
- (C) वारेन हेस्टिंग्स
- (D) रोजर स्मिथ
442. भारत से ब्रिटेन की ओर ‘सम्पत्ति के अपवहन’ का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था ?
- (A) गोपाल कृष्ण गोखले
- (B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
- (C) दादाभाई नौरोजी
- (D) लाला लाजपत राय
443. पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी ?
- (A) अमृतसर
- (B) पेशावर
- (C) रावलपिंडी
- (D) लाहौर
444. गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगानेवाला गवर्नर जनरल था ?
- (A) लार्ड डलहौजी
- (B) विलियम बैटिक
- (C) लार्ड हार्डिंग
- (D) लार्ड वेलेस्ली
445. भारत में ब्रिटिश भूराजस्व प्रणाली का निम्नलिखित में से किसने अधिक लाभ प्राप्त किया ?
- (A) बटाईदार
- (B) कृषि-मजदूर
- (C) जमींदार
- (D) किसान
446. भारत में सबसे पहला-सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया था ?
- (A) बंबई
- (B) कोयम्बटूर
- (C) अहमदाबाद
- (D) सूरत
447. अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे ?
- (A) चिकमंगलूर जनपद में
- (B) नीलगिरि जनपद में
- (C) वायनाड जनपद में
- (D) कुर्ग जनपद में ;
448. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई ?
- (A) लार्ड रिपन के
- (B) लार्ड डफरिन के
- (C) लार्ड मेयो के
- (D) लार्ड लिटन के
449. भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता किसे जाता है ?
- (A) चार्ल्स ग्रांट
- (B) जान मार्शन
- (C) विलियम जोन्स
- (D) मार्शमैन
450. आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आंदोलन था ?
- (A) ब्रह्म समाज
- (B) रामकृष्ण मिशन
- (C) आर्य समाज
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments