History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान
471. निम्नलिखित में किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया ?
- (A) ब्रिटिश
- (B) पुर्तगाली
- (C) डच
- (D) फ्रेंच
472. वास्को डि गामा कहाँ का रहनेवाला था ?
- (A) अमेरिका
- (B) फ्रांस
- (C) पुर्तगाली
- (D) ब्रिटिश
473. वह अंग्रेज जिसने सम्राट जहाँगीर के दरबार में आकर भेट किया था ?
- (A) सर टामस रो
- (B) सर जान शेयर
- (C) राल्टा बिता
- (D) इनमें से कोई नहीं
474. सिख गुरुद्वारा सुधार अधिनियम कब पारित हुआ ?
- (A) 1925 में
- (B) 1930 में
- (C) 1935 में
- (D) 1945 में
475. स्वामी विवेकानंद किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए ?
- (A) लंदन
- (B) शिकागो
- (C) बर्लिन
- (D) पेरिस
476. ‘वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है’ यह व्याख्या की गई ?
- (A) स्वामी विवेकानंद द्वारा
- (B) एस. राधाकृष्णन द्वारा
- (C) स्वामी दयानंद सरस्वती
- (D) स्वामी श्रद्धानंद द्वारा
477. राधा स्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे ?
- (A) शिवदयाल साहब
- (B) स्वामी श्रद्धानंद
- (C) हरिदास स्वामी
- (D) स्वामी सहजानंद
478. रामकृष्ण परमहसं का मूल नाम था ?
- (A) गौरांग महाप्रभु
- (B) नरेन्द्रनाथ दत्त
- (C) गदाधर चट्टोपाध्याय
- (D) निमाई पण्डित
479. रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
- (A) वेलुर
- (B) वेल्लारी
- (C) वेल्लौर
- (D) इनमें से कोई नहीं
480. ‘संवाद कौमुदी’ पत्र के संपादक थे ?
- (A) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
- (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- (C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
- (D) राजा राममोहन राय
0 Comments