History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

481. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था ?

  • (A) अभिशंकर
  • (B) मूल शंकर
  • (C) दया शंकर
  • (D) गौरी शंकर

482. ब्रह्म समाज की स्थापना की गई ?

  • (A) 1816 में
  • (B) 1820में
  • (C) 1828 में
  • (D) 1830 में

483. शारदामणी कौन थी ?

  • (A) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
  • (B) केशवचन्द्र सेन की पुत्री
  • (C) विवेकानंद की माँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

484. किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे ?

  • (A) अवध के नवाब
  • (B) कर्नाटक के नवाब
  • (C) बंगाल के नवाब
  • (D) इनमें से कोई नहीं

485. किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की ?

  • (A) अलीवर्दी खाँ
  • (B) मीर कासिम
  • (C) मीर जाफर
  • (D) सिराजुद्दौला

486. आदिग्रंथ किसने संकलित किया था ?

  • (A) गुरु नानक ने
  • (B) गुरु गोविन्द सिंह ने
  • (C) गुरु रामदास ने
  • (D) गुरु अर्जुन ने

487. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे ?

  • (A) नौनिहाल सिंह
  • (B) हरि सिंह नलवा
  • (C) शेर सिंह
  • (D) खड़क सिंह

488. प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे संबंधित है ?

  • (A) राणा प्रताप
  • (B) शिवजी
  • (C) लक्ष्मीबाई
  • (D) अकबर

489. बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई थी ?

  • (A) बांदेल
  • (B) श्रीरामपुर
  • (C) हुगली
  • (D) चिनसुरा

490. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की ?

  • (A) कोलंबस
  • (B) टॉमस मूर
  • (C) वास्को डी गामा
  • (D) मैंगल्स

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *