History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

531. ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है ?

  • (A) सातवाँ मंडल
  • (B) आठवाँ मंडल
  • (C) नौवाँ मंडल
  • (D) दसवाँ मंडल

532. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किसे माना गया है ?

  • (A) सिन्धु
  • (B) शतुद्रि
  • (C) सरस्वती
  • (D) इनमें से कोई नहीं

533. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ?

  • (A) दिव्यावदान
  • (B) अशोक के शिलालेख
  • (C) इण्डिका
  • (D) अर्थशास्त्र

534. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है ?

  • (A) संस्कृत
  • (B) हिन्दी
  • (C) प्राकृत
  • (D) पालि

535. निम्नलिखित में किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी ?

  • (A) अशोक
  • (B) कुणाल
  • (C) बिन्दुसार
  • (D) चन्द्रगुप्त

536. मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ?

  • (A) चार
  • (B) पाँच
  • (C) छः
  • (D) सात

537. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र अशोक के साम्राज्य में सम्मिलित नहीं था ?

  • (A) अफगानिस्तान
  • (B) कलिंग
  • (C) श्रीलंका
  • (D) बिहार

538. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई ?

  • (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (B) अशोक महान
  • (C) कनिष्क
  • (D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

539. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?

  • (A) ईंटों का
  • (B) मिट्टी का
  • (C) पत्थर का
  • (D) लकड़ी का

540. जिसके ग्रंथ में चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ठ रूप से वर्णन हुआ है वह है ?

  • (A) शूद्रक
  • (B) अश्वघोष
  • (C) भास
  • (D) विशाखदत्त

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *