History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान
631. जलियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था ?
- (A) लार्ड कैनिंग
- (B) लार्ड चेम्सफोर्ड
- (C) लार्ड कर्जन
- (D) लार्ड रिपन
632. दांडी यात्रा में गांधीजी ने कितनी दुरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था ?
- (A) 248 कि. मी.
- (B) 386 कि. मी.
- (C) 284 कि. मी.
- (D) 385 कि. मी.
633. स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
- (A) 1919 में
- (B) 1920 में
- (C) 1923 में
- (D) 1925 में
634. कौन आजाद हिन्द फौज से संबंधित नहीं है ?
- (A) गुरदयाल सिंह ढिल्लो
- (B) आर. सी. दत्त
- (C) शाहनवाज खां
- (D) जनरल मोहन सिंह
635. गांधीजी ने किस कानून को काला कानून कहा था ?
- (A) रॉलेट एक्ट
- (B) कम्युनल अवार्ड
- (C) हंटर आयोग
- (D) माण्टेग्यू घोषणा
636. कौन-सा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर-जनरल बना ?
- (A) राजेंद्र प्रसाद
- (B) सी. राजगोपालाचारी
- (C) सरदार पटेल
- (D) इनमें से कोई नहीं
637. गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे ?
- (A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
- (B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
- (C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
- (D) इनमें से कोई नहीं
638. असहयोग आंदोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे ?
- (A) लार्ड हेस्टिंग्स
- (B) लार्ड चेम्सफोर्ड
- (C) लार्ड डलहौजी
- (D) लार्ड कैनिंग
639. जनरल डायर की हत्या किसने की थी ?
- (A) भगत सिंह
- (B) नाथूराम गोडसे
- (C) चंद्रशेखर आजाद
- (D) उधम सिंह
640. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु थे ?
- (A) मदन मोहन मालवीय
- (B) लाला लाजपत राय
- (C) गोपाल कृष्ण गोखले
- (D) बाल गंगाधर तिलक
0 Comments