History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

641. सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचनाकर हैं ?

  • (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) भगत सिंह
  • (C) रहमत अली
  • (D) इकबाल

642. दीनबंधु के नाम से कौन विख्यात था ?

  • (A) जी. इस. खरपड़े
  • (B) सी.एफ.एण्ड्रूज
  • (C) चितरंजन दास
  • (D) इनमें से कोई नहीं

643. महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी ?

  • (A) 30 जनवरी 1947
  • (B) 30 जनवरी 1948
  • (C) 30 जनवरी 1946
  • (D) 30 जनवरी 1949

644. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?

  • (A) माउंटबेटन योजना
  • (B) चेम्सफोर्ड योजना
  • (C) वेवेल योजना
  • (D) क्रिप्स योजना

645. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे ?

  • (A) अबुल कलाम आजाद
  • (B) डब्ल्यू सी. बनर्जी
  • (C) वल्लभ भाई पटेल
  • (D) दादाभाई नौरोजी

646. जालियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था ?

  • (A) लार्ड साइमन
  • (B) ओ. डायर
  • (C) कर्जन वायली
  • (D) रॉलेट

647. काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे ?

  • (A) राम प्रसाद बिस्मिल
  • (B) बरकतुल्ला
  • (C) भगत सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

648. स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल कौन थे ?

  • (A) लार्ड एटली
  • (B) राजेंद्र प्रसाद
  • (C) लार्ड माउंटबैटन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

649. वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ ?

  • (A) अमृतसर
  • (B) कलकत्ता
  • (C) चंडीगढ़
  • (D) नागपुर

650. नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था ?

  • (A) 1930 में
  • (B) 1932 में
  • (C) 1928 में
  • (D) 1944 में

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *