History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

661. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है ?

  • (A) चित्रा
  • (B) चित्रांगदा
  • (C) कपालकुंडला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

662. भारत में जब क्रिप्स मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कौन था ?

  • (A) लार्ड विलिंगडन
  • (B) लार्ड लिनलिथगो
  • (C) लार्ड वेलेस्ली
  • (D) लार्ड एमहर्स्ट

663. गांधीजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने ?

  • (A) एक बार
  • (B) दो बार
  • (C) तीन बार
  • (D) चार बार

664. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया ?

  • (A) खुदीराम बोस
  • (B) भगत सिंह
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) सुभाष चंद्र बोस

665. निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं था ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) बी. आर. अंबेडकर
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) सरदार पटेल

666. भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री था ?

  • (A) चैंबरलेन
  • (B) मैकडोनाल्ड
  • (C) चर्चिल
  • (D) क्लिमेंट एटली

667. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था ?

  • (A) इंडियन ओपिनियन
  • (B) न्यूज हरिजन
  • (C) अफ्रीकन
  • (D) नवजीवन

668. सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 की पराकाष्ठा में गांधीजी ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ?

  • (A) लार्ड इरविन
  • (B) लार्ड वेवेल
  • (C) लार्ड कर्जन
  • (D) लार्ड लिनलिथगो

669. 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था ?

  • (A) रक्षा
  • (B) विदेशी मामले व राष्ट्रमंडल संबंध
  • (C) खाद्य व कृषि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

670. कवि इकलाब जिन्होंने सारे जहाँ से अच्छा लिखा, भारत के किस स्थान से संबंधित हैं ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) कश्मीर
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) पंजाब

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *