History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान
671. 1937 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रांतों की संख्या थी ?
- (A) तीन
- (B) छः
- (C) पांच
- (D) चार
672. भारत छोडो प्रस्ताव का आलेख बनाया था ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू ने
- (B) सरोजिनी नायडू ने
- (C) अबुल कलाम आजाद ने
- (D) महात्मा गाँधी ने
673. किसने असहयोग आंदोलन के दौरान कपड़ों का जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था ?
- (A) लार्ड रीडिंग
- (B) मोती लाल नेहरू
- (C) मोहम्मद अली जिन्ना
- (D) रवीन्द्र नाथ टैगौर
674. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे ?
- (A) 1915
- (B) 1917
- (C) 1918
- (D) 1920
675. भारत राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 अधिवेशन किस शहर में हुआ ?
- (A) हरिपुरा
- (B) भागलपुर
- (C) राँची
- (D) पटना
676. गांधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, हमारे जीवन से प्रकाश चला गया ?
- (A) लार्ड माउंटबेटन
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) राजेंद्र प्रसाद
- (D) एस राधाकृष्णन
677. फीनीक्स फार्म की स्थापना किसने की ?
- (A) विनोबा भावे
- (B) अरविन्द घोष
- (C) महात्मा गाँधी
- (D) इनमें से कोई नहीं
678. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू
- (B) राजेंद्र प्रसाद
- (C) अबुल कलाम आजाद
- (D) इनमें से कोई नहीं
679. वर्ष 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक कौन थे ?
- (A) विनोभा भावे
- (B) बी. आर. अंबेडकर
- (C) जगजीवन राम
- (D) महात्मा गाँधी
680. 1923 ई. में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने कहाँ स्वराजपार्टी की स्थापना की थी ?
- (A) इलाहबाद
- (B) पटना
- (C) लखनऊ
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments