History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

221. पंजाब के हिन्दूसाही राजवंश को किसने स्थापित किया ?

  • (A) कल्लर
  • (B) महिपाल
  • (C) वसुमित्र
  • (D) जयपाल

222. अलबेरुनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?

  • (A) बलबन
  • (B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • (C) अकबर
  • (D) महमूद गजनवी

223. भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसने की थी ?

  • (A) फिरोज शाह तुगलक
  • (B) शेरशाह सूरी
  • (C) अलाउद्दीन खल्जी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

224. राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था ?

  • (A) बलबन ने
  • (B) अलाउद्दीन खल्जी ने
  • (C) फिरोज शाह तुगलक ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

225. मुहम्मद गोरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ ?

  • (A) पंजाब के खोखर
  • (B) गजवानी
  • (C) करमाथी
  • (D) सोलंकी

226. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया ?

  • (A) शेरशाह सूरी
  • (B) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक
  • (C) अलाउद्दीन खल्जी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

227. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ?

  • (A) अवधी
  • (B) खड़ी बोली
  • (C) भोजपुरी
  • (D) ब्रजभाषा

228. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया ?

  • (A) मुगलों ने
  • (B) यूनानियों ने
  • (C) मुगलों ने
  • (D) तुर्की ने

229. निम्नलिखित में से किस संगीत वाद्य को हिन्दू-मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है ?

  • (A) वीणा
  • (B) ढोलक
  • (C) सारंगी
  • (D) सितार

230. कबीर के गुरु कौन थे ?

  • (A) नामदेव
  • (B) वल्लभाचार्य
  • (C) रामानंद
  • (D) रामानुज

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *