History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

241. ‘अभिनव भारत’ नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापन की थी ?

  • (A) वी. डी. सावरकर ने
  • (B) सी. आर. दास ने
  • (C) सरदार भगत सिंह ने
  • (D) आर. जी. भण्डाकर ने

242. किसने मोहम्मद अली जिन्ना को ‘ हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत’ कहा था ?

  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) राजकुमारी अमृत कौर
  • (C) सरदार भगत सिंह
  • (D) एनी बेसेंट

243. सूरत की फूट के बाद कांग्रेस किसके हाथ में आ गई ?

  • (A) गरम दल वालों के
  • (B) नरम दल वालों के
  • (C) उग्रवादियों के
  • (D) इनमें से कोई नहीं

244. ‘राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है’ यह कथन किसका है ?

  • (A) मोतीलाल नेहरू
  • (B) अरविंद घोष
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी

245. गदर पार्टी की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1907 में
  • (B) 1913 में
  • (C) 1917 में
  • (D) 1929 में

246. किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी ?

  • (A) सैय्यद अहमद खां
  • (B) नवाब सलीमुल्लाह खां
  • (C) मोहम्मद इकबाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

247. किस भारतीय आंदोलन का शीर्ष गीत बना ‘वंदे मातरम्’ ?

  • (A) स्वदेशी आंदोलन
  • (B) असहयोग आंदोलन
  • (C) चम्पारण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

248. निम्नलिखित में से किसे भारतीय ‘अशांति के जनक’ के रूप में जाना जाता है ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) दादा भाई नौरोजी
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) ए. ओ. ह्यूम

249. ‘लाल-बाल-पाल’ त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ ?

  • (A) बिपिन चन्द्र पाल
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

250. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर कौन-सा था ?

  • (A) लोथल
  • (B) कालीबंगन
  • (C) रोपड़
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *