History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

271. अकबर के शाशन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी थी ?

  • (A) टोडरमल
  • (B) बिहारीमल
  • (C) जयसिंह
  • (D) बीरबल

272. अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन का क्या नाम था ?

  • (A) इबादतखाना
  • (B) बुलंद दरवाजा
  • (C) दिवान-ए-खास
  • (D) इनमें से कोई नहीं

273. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?

  • (A) बहादुरशाह
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) जहाँगीर

274. अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था ?

  • (A) फैजी
  • (B) अबुल फजल
  • (C) वैरम खाँ
  • (D) हेमू

275. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढाई नहीं की थी ?

  • (A) करनाल
  • (B) कन्नौज
  • (C) दिल्ली
  • (D) लाहौर

276. किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी ?

  • (A) बाबर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) जहाँगीर
  • (D) अकबर

277. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?

  • (A) बनमाली दास
  • (B) राजा भगवान दास
  • (C) महेश दास
  • (D) इनमें से कोई नहीं

278. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?

  • (A) शाहजहाँ
  • (B) औरंगजेब
  • (C) अकबर
  • (D) जहाँगीर

279. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?

  • (A) लाहौर
  • (B) दिल्ली
  • (C) आगरा
  • (D) सासाराम

280. अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?

  • (A) कालानौर
  • (B) सीकरी
  • (C) आगरा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *