GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -274
1.भरत वंश कहाँ का माना जाता है?
2.1773 में ब्रिटिश सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी के क्षेत्र में सरकार स्थापित की, यह कार्य रेगुलेटिंग एक्ट, 1773 द्वारा किया गया। इसके पीछे मुख्य कारण क्या था?
3.बौध्द मठों में विहार किसे कहा जाता था?
4.गुट निरपेक्ष आन्दोलन के पहले महासचिव कौन थे?
5.यह किस इतिहासकार का कथन है कि ‘मशीनों को छोड़कर हमारी संस्कृति का कदाचित् कोई ऐसा तत्व नही है जिसका उद्भव यूनान में नही हुआ हो?
6.वाल्मीकि नेशनल पार्क किस राज्य में है?
7.काराकोरम दर्रा किन दो देशों को जोड़ता है?
8.अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में bpd इकाई का उपयोग किस वस्तु के लिए किया जाता है?
9.इनमें से कौन सा भारत का सबसे बड़ा बहु-राज्य सहकारी बैंक है?
10.भारतीय मामलों की भारतीय परिषद के पूर्व पदाधिकारी कौन हैं?
0 Comments