GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -203
1.1857 के विद्रोह के बाद, ब्रिटिश सरकार ने गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1858 के द्ववारा प्रत्यक्ष रूप में भारत सरकार का कार्य अपने हाथ में लिया, इस एक्ट के तहत सारी वित्तीय, विधायी व प्रशासनिक शक्तियां किसके पास थीं?
2.2 एल-नीनो वर्ष के कारण भारत में छप्पनिया कल कब पड़ा?
3.निम्नलिखित में भारत से किस राज्य में पेट्रोलियम केमिकल और पेट्रोकेमिकल निवेश क्षेत्र नहीं है?
4.भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान उड़ीसा के किस जिले में है?
5.जापान, दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, चीन और रूस में से किसकी सीमा जापान सागर से नहीं लगती?
6.मुद्रास्फीति नियंत्रण के लिए कौन सा कदम रिजर्व बैंक द्वारा उठाया जा सकता है लेकिन सरकार द्वारा नहीं उठाया जा सकता है?
7.राष्ट्रीय बागवानी मिशन कितने राज्यों में है?
8.भारतीय संविधान में उल्लिखित तीन प्रकार की सेवाएं कौन सी हैं?
9.हरयाणा की स्थापना किस अधिनियम से हुई?
10.उत्तराखंड हाईकोर्ट कहाँ स्थित है?
0 Comments