GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -191
1.इटली का एकीकरण किस राज्य के नेतृत्व में हुआ था?
2.“The French Revolution” नामक पुस्तक का लेखक कौन है?
3.निम्नलिखित पर ध्यान दीजिए:-
1- आयकर के मुख्य आयुक्तों के फैसलों और आदेशों के खिलाफ अपील सुनवाई
2- प्रत्यक्ष करों के लेवी, मूल्यांकन, संग्रह और प्रवर्तन के संबंध में विवादों का न्यायिक निर्णय
3- माल पर सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के कर्तव्यों की दरों के संबंध में विवादों का न्यायिक निर्णय
उपर्युक्त में से कौन सा “राष्ट्रीय कर न्यायाधिकरण” के कार्यों में आता है?
4.राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पहचान किए गए ग्रामीण गरीब परिवार से कम से कम एक सदस्य, अधिमानतः एक महिला को निम्नलिखित नेटवर्क / योजनाओं / सुविधाओं में से किसके बीच समय-समय पर लाया जाए?
5.निम्नलिखित में कौन म्यूच्यूअल फंड्स को विनियमित करता है?
6.निम्नलिखित में से किससे, वित्त मंत्रालय को बजट के संबंध में रसीदों और व्यय में रुझानों की हर तिमाही की समीक्षा करने और संसद के दोनों सदनों के समक्ष इसे रखने की आवश्यकता है?
7.भारत के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु क्या होनी चाहिए?
8.उपराष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
9.निम्नलिखित में कौन सा मिलान सही नहीं है?
10.भारत का संविधान लोगों को विभिन्न राज्यों में व्यापार, वाणिज्य और आवागमन का अधिकार प्रदान करता है।हालांकि, इस प्रावधान के बावजूद, भारत में एक राज्य भारत के अन्य राज्यों से माल के आयात पर कर लगाने के लिए कानून बना सकता है, बशर्ते अन्य राज्यों में भी ऐसा ही कर लगा हो। राज्य ऐसा कानून बना सकता है या नहीं, इसका निर्धारण कौन करता है?
0 Comments