GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -174
1.1955 में बांडुंग सम्मेलन में भाग लेने वाला कौन सा देश स्वतंत्र नहीं था?
2.‘महान दीवार’ किसकी भवन निर्माण’ निपुणता का स्मारक है?
3.निम्नलिखित में से कौन सी संख्याओं के पारिस्थितिक पिरामिड केंद्र में व्यापक हैं?
4.मोहोरोविसिच दरार किसके बीच में सीमा बनाती है?
5.निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिये:-
1- भारतीय मानक ब्यूरो भारतीय मानक अधिनियम, 1986 के तहत एक सांविधिक संगठन के रूप में स्थापित किया गया था|
2- भारतीय मानक ब्यूरो ने 1947 में स्थापित भारतीय मानक संस्थान (आईएसआई) की संपत्ति और देनदारियों का अधिग्रहण किया था।
इनमें कौन सा/ से कथन सत्य हैं?
6.निम्नलिखित में से कौन सा आर्थिक सहयोग की स्थायी परिषद भी कहा जाता है?
7.एयरोस्पेस उद्योग पर आधारित भारत का पहला इकोनॉमिक जोन कहाँ है?
8.निम्नलिखित में कौन सी समिति वित्तीय समावेशन से संबंधित थी?
9.निम्नलिखित में कौन सा गुणात्मक नियंत्रण का साधन नहीं है?
10.मोई मूर्तियों नामक चट्टान से बने मोनोलिथिक मानव अवशेष, जिन्हें मध्यकालीन दुनिया के सात भूले हुए चमत्कारों के तहत भी गिना जाता है, किस देश में स्थित हैं?
0 Comments