GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -116
1.भारत का पहला पंजीकृत ट्रेड यूनियन कौन सा था?
2.उमियाम झील या बारापानी झील किस प्रदेश में है?
3.नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में है?
4.पृथ्वी के कुल द्रव्यमान में लोहे का हिस्सा कितना प्रतिशत है?
5.राष्ट्र संघ की भावना पर प्रथम आघात कैसे हुआ था?
6.चुकची सागर कहाँ पर स्थित है?
7.निर्यात जोखिम बीमा निगम निम्नलिखित में किस संस्थान का पुराना नाम था?
8.भारतीय गायक और नर्तकियां “शारक तारोनलारी” फिल्म समारोह में पारंपरिक प्रतिभागी हैं जो _________ में द्विपक्षीय रूप से आयोजित की जाती हैं?
9.केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान कहाँ स्थित है?
10.सबसे बड़ा न्यायिक क्षेत्र किस उच्च न्यायालय का है?
0 Comments