GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -248
1.निम्नलिखित वक्तव्य पर विचार करें:-
1- सूचक योजना ‘मिश्रित अर्थव्यवस्था’ की एक विशेषता है।
2- पूर्व योजना समाजवादी देशों द्वारा उपयोग की जाती है, जहां प्रत्येक योजना के हर पहलू को राज्य द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
निम्न में कौन सा/ से कथन सत्य हैं?
2.1906 में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के पहले अधिवेशन में अध्यक्ष कौन
बना?
3.विजयनगर साम्राज्य के दौरान कौन सा सोने का सिक्का जारी किया गया?
4.चिंतकों के निम्नलिखित समूहों में से फासिज्म को किसने प्रभावित किया था?
5.सोफिस्ट किसे कहते है?
6.मालवा पठार किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
7.निम्नलिखित में से कौन सा संगठन अल्पाधिकारियों के बीच समझौते का सर्वश्रेष्ठ उदहारण है?
8.ब्लैक हिल, ब्लू हिल और ग्रीन हिल किस देश में स्थित हैं?
9.निगम कर किस प्रकार का कर है?
10.निम्नलिखित में किसे क्रेडिट रेटिंग का प्रथम अन्वेषक कहा जाता है?
0 Comments