Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान

101. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अंगुलीनुमा झीलों के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) भारत
  • (B) फ्रांस
  • (C) यू. एस. ए.
  • (D) जापान

102. विश्व का सर्वाधिक लवणीय झील है ?

  • (A) वॉन झील
  • (B) मृत झील
  • (C) सुपीरियर झील
  • (D) बैकाल झील

103. सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित नौकायन झील है ?

  • (A) वॉन झील
  • (B) टिटिकाका झील
  • (C) मृत झील
  • (D) विक्टोरिया झील

104. विश्व की सबसे बड़ी खारे जल की झील है ?

  • (A) कैस्पियन सागर
  • (B) वॉन झील
  • (C) मिशीगन झील
  • (D) बैकाल झील

105. अरल सागर झील किस देश में स्थित है ?

  • (A) चीन
  • (B) रूस
  • (C) कजाकिस्तान
  • (D) जापान

106. निम्नलिखित में कौन विश्व की सबसे बड़ी झील है ?

  • (A) सुपीरियर झील
  • (B) कैस्पियन सागर
  • (C) बैकाल झील
  • (D) मृत झील

107. निम्नलिखित में से किस देश को हजार झीलों की भूमि कहा जाता है ?

  • (A) फिनलैंड
  • (B) जर्मनी
  • (C) थाईलैंड
  • (D) भारत

108. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में स्थित है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) नार्वे
  • (C) वेनेजुएला
  • (D) इंग्लैंड

109. एंजिल जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?

  • (A) अमेजन
  • (B) पराना
  • (C) कोरोनी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

110. बोयोमा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?

  • (A) अमेजन
  • (B) कांगो
  • (C) नील
  • (D) जैर

    Categories: Geography GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *