Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान

671. निम्नलिखित में से कौन सूर्य का ग्रह नहीं है ?

  • (A) शुक्र
  • (B) बुध
  • (C) चन्द्रमा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

672. निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं है ?

  • (A) शुक्र
  • (B) शनि
  • (C) बुध
  • (D) मंगल

673. निम्नलिखित में से कौन-सा वृहत वृत्त का उदाहरण है ?

  • (A) कर्क रेखा
  • (B) आर्कटिक रेखा
  • (C) मकर रेखा
  • (D) भूमध्य रेखा

674. निम्नलिखित में से कौन-सी रूपान्तरित चट्टान है ?

  • (A) ग्रेनाइट
  • (B) स्लेट
  • (C) डाइक
  • (D) शेल

675. निम्नलिखित में से कौन-सी चट्टान सबसे अधिक शक्ति का स्त्रोत होती है ?

  • (A) अवसादी
  • (B) आग्नेय
  • (C) ज्वालामुखी
  • (D) अरुपान्तरित

676. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित शैल है ?

  • (A) संगमरमर
  • (B) ग्रेनाइट
  • (C) कोयला
  • (D) चूनाशम

677. भूकंप की उत्पत्ति से संबंधित प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है ?

  • (A) होम्स
  • (B) डेली
  • (C) जॉली
  • (D) रीड

678. भू-गर्भ में जिस स्थान पर भूकंपीय तरंगों की उत्पत्ति होती है, उस स्थान को क्या कहा जाता है ?

  • (A) अधिकेन्द्र
  • (B) इक्लोजाइट
  • (C) भूकम्प केंद्र
  • (D) भूकम्प अधिकेंद्र

679. निम्नलिखित में से कौन-सी भूकम्पीय तरंगे सर्वाधिक क्षति पहुँचाती हैं ?

  • (A) प्राथमिक
  • (B) क्षितिजीय
  • (C) दीर्घ पृष्ठीय
  • (D) द्वितीयक

680. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक विनाशकारी होता है ?

  • (A) तड़ित झंझा
  • (B) टॉरनेडो
  • (C) टायंफून
  • (D) हरिकेन

    Categories: Geography GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *