Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान

271. यूरेनस के कितने उपग्रह हैं ?

  • (A) 25
  • (B) 20
  • (C) 27
  • (D) 15

272. सौरमण्डल का बाह्यतम ग्रह कौन है ?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) शनि
  • (C) नेप्ट्यून
  • (D) युरेनस

273. कौन-सा खगोलीय पिण्ड ‘रात की रानी’ कहलाता है ?

  • (A) बृहस्पति
  • (B) प्लूटो
  • (C) चन्द्रमा
  • (D) मंगल

274. शान्त समुद्र और तूफानों का महासागर निम्न में से कहाँ स्थित है ?

  • (A) चन्द्रमा
  • (B) शनि
  • (C) बृहस्पति
  • (D) वरुण

275. सी ऑफ ट्रंक्विलिटी कहाँ पर है ?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) चन्द्रमा
  • (C) ज्यूपिटर
  • (D) सूर्य

276. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है ?

  • (A) चन्द्रमा
  • (B) वरुण
  • (C) बृहस्पति
  • (D) शनि

277. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र हैं ?

  • (A) बृहस्पति
  • (B) शनि
  • (C) मंगल
  • (D) शुक्र

278. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है ?

  • (A) 22 मार्च
  • (B) 22 दिसम्बर
  • (C) 22 सितम्बर
  • (D) 22 जून

279. पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम ?

  • (A) शनि
  • (B) मंगल
  • (C) शुक्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

280. पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है ?

  • (A) ग्रेनाइट
  • (B) डायोराइट
  • (C) निकेल
  • (D) बैसाल्ट

    Categories: Geography GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *