Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान

701. पश्चिम की ओर भ्रमण करने वाला ग्रह है ?

  • (A) अरुण
  • (B) शनि
  • (C) यम
  • (D) वरुण

702. बृहस्पति ग्रह पर लाल धब्बे किस संकेत के सूचक हैं ?

  • (A) गैस
  • (B) भूमि
  • (C) अशांत बादल
  • (D) तरल पदार्थ

703. संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस ग्रह की खोज के लिए गैलीलियों नामक अंतरिक्ष यान भेजा था ?

  • (A) नेपच्यून
  • (B) बृहस्पति
  • (C) शनि
  • (D) मंगल

704. मैग्लन अभियान किस ग्रह से संबंधित है ?

  • (A) मंगल
  • (B) बृहस्पति
  • (C) शनि
  • (D) शुक्र

705. निम्नलिखित में कौन सूर्य का ग्रह नहीं है ?

  • (A) बुध
  • (B) शुक्र
  • (C) चन्द्रमा
  • (D) नेप्ट्यून

706. शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह है ?

  • (A) टाइटन
  • (B) लापेट्स
  • (C) टेलेस्टो
  • (D) एटलस

707. लवणता की मात्रा सर्वोच्च है ?

  • (A) बाल्टिक सागर में
  • (B) मृत सागर में
  • (C) लाल सागर में
  • (D) काला सागर में

708. खारेपन की दृष्टि से जो समुद्र अन्य तीनों से भिन्न है, वह है ?

  • (A) भूमध्य सागर
  • (B) मृत सागर
  • (C) लाल सागर
  • (D) काला सागर

709. मृत सागर में उच्च लवणता का कारण है ?

  • (A) वाष्पीकरण का उच्चतम दर
  • (B) न्यून वर्षा
  • (C) उच्च तापमान
  • (D) स्थिर जल

710. जलोढ़ पंख कहाँ निर्मित होते है ?

  • (A) नदी के तट पर
  • (B) झील के किनारों पर
  • (C) नदी के किनारों पर
  • (D) पहाड़ी के तलीय क्षेत्र पर

    Categories: Geography GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *