Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान
511. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है ?
- (A) महानदी
- (B) चिनाब
- (C) ब्रह्मपुत्र
- (D) रावी
512. कौन-सी नदी पश्चिम की ओर से बहते हुए अरब सागर में प्रवेश करती है ?
- (A) नर्मदा
- (B) गोदावरी
- (C) कावेरी
- (D) कृष्णा
513. निम्नलिखित में से वह कौन-सी जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है ?
- (A) गोदावरी
- (B) घाघरा
- (C) रावी
- (D) झेलम
514. निम्नलिखित में से कौन भूमिबन्धित नदी हैं ?
- (A) तापी
- (B) लूनी
- (C) नर्मदा
- (D) कृष्णा
515. निम्नलिखित में से कौन एक लैगून झील नहीं है ?
- (A) अष्टमुदी झील
- (B) पुलीकट झील
- (C) पेरियार झील
- (D) चिल्का झील
516. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर किसी नदी के तट पर नहीं बसा है ?
- (A) सूरत
- (B) मैसूर
- (C) भोपाल
- (D) कटक
517. गंगा नदी के किनारे स्थित सबसे बड़ा शहर है ?
- (A) कानपुर
- (B) वाराणसी
- (C) पटना
- (D) इलाहाबाद
518. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर गंगा के तट पर नहीं बसा है ?
- (A) कानपुर
- (B) दिल्ली
- (C) बरौनी
- (D) पटना
519. स्टील सिटी राउरकेला किस नदी के किनारे स्थित है ?
- (A) महानदी
- (B) स्वर्णरेखा
- (C) वैतरणी
- (D) ब्राह्मणी
520. कावेरी नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है ?
- (A) मैसूर
- (B) तिरुचिरापल्ली
- (C) हैदराबाद
- (D) बंगलौर
0 Comments