Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान
581. सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना पाया जाता है ?
- (A) जामनगर
- (B) सूरत
- (C) अहमदाबाद
- (D) पोरबन्दर
582. प्रथम तेल परिष्करण संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया ?
- (A) बरौनी में
- (B) डिग्बोई में
- (C) विशाखापतनम में
- (D) मुम्बई में
583. कौन-सा प्रमुख उद्योग मुरी में स्थापित है ?
- (A) एलुमिनियम उद्योग
- (B) इस्पात उद्योग
- (C) रसायन उद्योग
- (D) ताँबा उद्योग
584. बिहार में तेल शोधक कारखाना है ?
- (A) रुद्रसागर में
- (B) राँची में
- (C) सिंहभूम में
- (D) बरौनी में
585. बिहार में पहली चीनी मिल स्थापित हुई ?
- (A) मरहौरा में
- (B) मोतिहारी में
- (C) बेतिया में
- (D) इनमें से कोई नहीं
586. निम्नलिखित में से किस राज्य में पेट्रो रसायन उद्योग के लिए आदर्श दशायें पायी जाती है ?
- (A) उ. प्रदेश
- (B) गुजरात
- (C) महाराष्ट्र
- (D) तमिलनाडु
587. डीजल लोकोमोटिव कारखाना कहाँ स्थित है ?
- (A) चित्तरंजन
- (B) कपूरथला
- (C) वाराणसी
- (D) पेरम्बूर
588. भारी मशीन प्लाण्ट कहाँ स्थित है ?
- (A) बरौनी
- (B) राँची
- (C) जमशेदपुर
- (D) धनबाद
589. पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
- (A) अमृतसर
- (B) लुधियाना
- (C) जालन्धर
- (D) गुरुदासपुर
590. दुर्गापुर लौह-इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया ?
- (A) ब्रिटेन
- (B) फ्रांस
- (C) रूस
- (D) जर्मनी
0 Comments