Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान
291. निम्नलिखित में से कौन परतदार चट्टान नहीं है ?
- (A) चूना-पत्थर
- (B) क्वार्टजाइट
- (C) शेल
- (D) बालुका पत्थर
292. निम्नलिखित में से कौन-सी रूपान्तरित चट्टान है ?
- (A) नीस
- (B) चूना पत्थर
- (C) कोयला
- (D) ग्रेनाइट
293. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित शैल है ?
- (A) स्लेट
- (B) क्वार्टजाइट
- (C) ग्रेनाइट
- (D) संगमरमर
294. अन्तः सागरीय भूकम्पों द्वारा उतपन्न समुद्री लहरों को क्या कहते हैं ?
- (A) सर्क
- (B) केम
- (C) स्केल
- (D) सुनानी
295. सुनानी किस भाषा का शब्द है ?
- (A) जर्मन
- (B) चीनी
- (C) जापानी
- (D) पुर्तगाली
296. एल मिस्टी ज्वालामुखी किस देश में है ?
- (A) चिली
- (B) कोलम्बिया
- (C) इटली
- (D) पेरू
297. विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना आज से लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी ?
- (A) 400
- (B) 30
- (C) 320
- (D) 200
298. पोटवार पठार निम्न में किस देश में स्थित है ?
- (A) पाकिस्तान
- (B) वियतनाम
- (C) म्यान्मार
- (D) भूटान
299. निम्नलिखित में से कौन ठंडी स्थानीय पवन नहीं है ?
- (A) खमसिन
- (B) सिरॉको
- (C) हरमट्टन
- (D) फ्राइजेम
300. विश्व में महाद्वीपों की कुल संख्या कितनी है ?
- (A) 5
- (B) 7
- (C) 8
- (D) 12
0 Comments