Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान

341. किस देश की सीमा कैस्पियन झील से नहीं मिलती है ?

  • (A) अजरबैजान
  • (B) तुर्कमेनिस्तान
  • (C) यूक्रेन
  • (D) रूस

342. प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ अधिक होता है ?

  • (A) बाहर की ओर
  • (B) केन्द्र में
  • (C) मध्य में
  • (D) कहीं नहीं

343. प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में अधिक उतप्न्न होते हैं ?

  • (A) भूमध्य रेखीय क्षेत्र
  • (B) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब क्षेत्र
  • (C) मरुस्थलीय क्षेत्र
  • (D) आर्कटिक क्षेत्र

344. व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं ?

  • (A) विषुवतीय निम्न दाब से
  • (B) अधोध्रुवीय निम्न दाब से
  • (C) उपोष्ण उच्च दाब से
  • (D) ध्रुवीय उच्च दाब से

345. क्रेटर मुख्यतः किस आकृति के होते हैं ?

  • (A) गोलाकार
  • (B) लम्बवत
  • (C) शंक्वाकार
  • (D) कीपाकार

346. मेसेटा का पठार निम्न में से किस देश में स्थित है ?

  • (A) मैक्सिको
  • (B) स्पेन तथा पुर्तगाल
  • (C) उत्तर पूर्वी अफ्रीका
  • (D) ब्राजील

347. हिमालय पर्वत निम्नलिखित में से किसके अन्तगर्त आता है ?

  • (A) ब्लॉक पर्वत
  • (B) ज्वालामुखी पर्वत
  • (C) नवीन वलित पर्वत
  • (D) अवशिष्ट पर्वत

348. टाइफून नामक चक्रवात से कौन-सा क्षेत्र प्रभावित होता है ?

  • (A) आस्ट्रेलिया
  • (B) पश्चिमी द्वीप समूह क्षेत्र
  • (C) चीन सागर
  • (D) ये सभी

349. क्षेत्रफल और आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी झील है ?

  • (A) कैस्पियन सागर
  • (B) मिशीगन झील
  • (C) बैकाल झील
  • (D) अरल सागर

350. निम्नलिखित में से कौन ईरान की सीमा को स्पर्श करता है ?

  • (A) अरल सागर
  • (B) कैस्पियन सागर
  • (C) बैकाल झील
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Geography GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *