Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान

601. केशर की सबसे अधिक मात्रा उत्पन्न होती है ?

  • (A) कश्मीर में
  • (B) पूर्वोत्तर पहाड़ियों में
  • (C) केरल में
  • (D) गोवा में

602. वह स्थान जहाँ केन्द्रीय शुष्क भूमि खेती अनुसन्धान संस्थान विद्यमान है ?

  • (A) बंगलौर
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) झाँसी
  • (D) हैदराबाद

603. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य तेन्दु पत्ते का मुख्य उत्पादक है ?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) महाराष्ट्र

604. निम्नलिखित में से कौन-सी एक हिमालयी वनस्पति की जाति नहीं है ?

  • (A) जूनिपुर
  • (B) स्प्रूस
  • (C) सिल्वर फर
  • (D) महोगनी

605. सरिस्का पक्षी विहार कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) हरियाणा
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) गुजरात
  • (D) राजस्थान

606. निम्न में से किन पहाड़ियों पर उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वन पाये जाते हैं ?

  • (A) अरावली पहाड़ियाँ
  • (B) राजमहल पहाड़ियाँ
  • (C) शिवालिक पहाड़ियाँ
  • (D) नीलगिरि पहाड़ियाँ

607. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शहतूत रेशम उत्पादित करता है ?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) जम्मू -कश्मीर
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) कर्नाटक

608. गंगा-ब्रह्मपुत्र के डेल्टाई क्षेत्रों में किस वृक्ष की अधिकता के कारण इसे सुन्दरवन कहा जाता है ?

  • (A) चन्दन
  • (B) सुन्दरी
  • (C) शीशम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

609. राजजी राष्ट्रीय पार्क एक प्राकृतिक आवास है ?

  • (A) महसेर मछली का
  • (B) एशियाई हाथी का
  • (C) कस्तूरी मृग का
  • (D) चीतल का

610. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान प्रोजेक्ट टाइगर के अंतगर्त नहीं आता है ?

  • (A) कान्हा-किसली
  • (B) रणथम्भौर
  • (C) बान्धवगढ़
  • (D) जिम कार्बेट

    Categories: Geography GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *