General Science – Physics GK in Hindi MCQs
131. निमज्जित वस्तु का पता लगाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
[A] रडार
[B] सोनार
[C] कवासार
[D] पल्सर
Show Answer
Correct Answer: B [सोनार]
132. वह उपकरण कौनसा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है?
[A] रडार
[B] सोनार
[C] ऑल्टीमीटर
[D] वैन्चुरीमीटर
Show Answer
Correct Answer: B [सोनार]
133. यदि कोई दण्ड चुम्बक दो बराबर हिस्सों में काट दिया जाए, तो प्रत्येक टुकड़े की ध्रुवीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
[A] दुगुनी हो जायेगी
[B] आधी हो जायेगी
[C] शून्य हो जायेगी
[D] यथावत रहेगी
Show Answer
Correct Answer: D [यथावत रहेगी]
134. स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है?
[A] रासायनिक प्रदूषक
[B] रेडियो सक्रिय प्रदूषक
[C] जल प्रदूषक
[D] वायु प्रदूषक
Show Answer
Correct Answer: D [वायु प्रदूषक]
135. उपग्रह संचार के लिए कौनसा विद्युत् चुम्बकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है?
[A] पराबैंगनी
[B] अवरक्त
[C] सूक्ष्म तरंग
[D] मिलीमीटर तरंग
Show Answer
Correct Answer: C [सूक्ष्म तरंग]
136. किसी चुम्बकीय क्षेत्र में जब कुण्डली को घुमाते है, तो कुण्डली में प्रेरित धारा पैदा होती है| इस सिद्धांत का उपयोग्ग किया जाता है?
[A] विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए
[B] वैद्युत मोटर बनाने के लिए
[C] वैद्युत जनरेटर बनाने के लिए
[D] वैद्युत वाटमापी बनाने के लिए
Show Answer
Correct Answer: B [वैद्युत मोटर बनाने के लिए]
137. उपकरणों को किससे घेर कर उन्हें बाह्रा चुम्बकीय प्रभावों से बचाया जा सकता है
[A] लोहे की शील्ड
[B] रबर की शील्ड
[C] पीतल की शील्ड
[D] काँच की शील्ड
Show Answer
Correct Answer: B [रबर की शील्ड]
138. लम्बी अवधि के उपयोग के बाद, बल्ब के अन्दर की ओर एक धुंधला धब्बा बन जाता है| इसका कारण है?
[A] टंग्स्टन तंतु की वाष्प बनकर वहां एकत्रित हो जाती है
[B] बल्ब की गर्मी के कारण ऊपर वाला शीशा काला हो जाता है
[C] बल्ब के अन्दर वाली धूल का ऊपर की ओर घनीकरण हो जाता है
[D] गर्मी के कारण शीशे में परिवर्तन हो जाता है
Show Answer
Correct Answer: A [टंग्स्टन तंतु की वाष्प बनकर वहां एकत्रित हो जाती है]
139. यदि किसी चुम्बक तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा ध्रुव कहलाता है?
[A] अतिरिक्त ध्रुव
[B] दोषपूर्ण ध्रुव
[C] परिणामी ध्रुव
[D] इनमें से कोई नही
Show Answer
Correct Answer: C [परिणामी ध्रुव]
140. यदि किसी चम्मच को निकेल से विद्युत् लेपित करना हो, तो चम्मच के साथ क्या करना होगा?
[A] निकेल सल्फेट के घोल में डुबाना होगा
[B] चम्मच को ऐनोड और शुद्ध निकेल रॉड को कैथोड बनाना होगा
[C] चम्मच को कैथोड और शुद्ध निकेल रॉड को ऐनोड बनाना होगा
[D] निकेल सल्फेट का लेप करके सुखाना होगा
Show Answer
Correct Answer: C [चम्मच को कैथोड और शुद्ध निकेल रॉड को ऐनोड बनाना होगा]
0 Comments