Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
471. एस्पिरिन साधारण नाम है?
- (A) सैलिसिलेट का
- (B) सैलिसिलिक एसिड का
- (C) एसिटिल सैलिसिलेट एसिड का
- (D) मैथिल सैलिसिलेट का
472. निम्नलिखित में से जैव शैल कौनसा है?
- (A) कोयला
- (B) संगमरमर
- (C) स्लेट
- (D) ग्रेनाइट
473. गामा किरणों से क्या हो सकता है?
- (A) छींकना
- (B) जीन-म्यूटेशन
- (C) ज्वर
- (D) जलन
474. एस्पिरीन का रासायनिक नाम है?
- (A) हाइड्रॉक्सीसैलिसिलेट
- (B) मेथिल सैलिसिलेट
- (C) एल्किल सैलिसिलिक एसिड
- (D) ऐसिटिल सैलिसिलिक एसिड
475. निम्नलिखित में से वह कौनसी गैस है जिसे एक्वालंग्स में गोताखोरों द्वारा सांस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है?
- (A) नाइट्रोजन
- (B) हाइड्रोजन
- (C) हीलियम
- (D) मीथेन
476. भोपाल गैस-त्रासदी किस गैस के कारण घटी थी?
- (A) कार्बन मोनोक्साइड
- (B) फॉस्जीन
- (C) क्लोरीन
- (D) मिथाइल आइसोसाइनेट
477. बारूद का मिश्रण होता है?
- (A) TNT और चारकोल का
- (B) सल्फर, बालू और चारकोल का
- (C) नाइटर, सल्फर और चारकोल का
- (D) बालू और TNT का
478. उपास्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है?
- (A) कैल्सियम
- (B) मैग्नीशियम
- (C) सिलिकॉन
- (D) जिंक
479. फ्रीऑन का प्रयोग निम्नलिखित में से किस रूप में किया जाता है?
- (A) शाकनाशी
- (B) कीटनाशी
- (C) कवकनाशी
- (D) प्रशीतक
480. ओजोन में होती है?
- (A) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
- (B) केवल ऑक्सीजन
- (C) ऑक्सीजन और कार्बन
- (D) हाइड्रोजन और कार्बन
0 Comments