Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

161. प्राकृतिक गैस में मुख्यतः क्या रहता है ?

  • (A) इथेन
  • (B) ब्यूटेन
  • (C) प्रोपेन
  • (D) मिथेन

162. गोबर गैस में मुख्यतः होता है ?

  • (A) मिथेन
  • (B) ऐसीटिलीन
  • (C) इथिलीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

163. अम्ल और क्षारों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को क्या कहते हैं ?

  • (A) लवण
  • (B) ईस्टर
  • (C) अल्कोहल
  • (D) अम्ल

164. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है ?

  • (A) उदासीन
  • (B) रंगीन
  • (C) क्षारीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

165. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का PH स्तर क्या होता है ?

  • (A) 3.5 – 4.5
  • (B) 7.35 – 7.45
  • (C) 5.45 – 6.55
  • (D) 7.35 – 7.55

166. हाइड्रोजन के खोजकर्ता कौन हैं ?

  • (A) प्रिस्टले
  • (B) कैवेन्डिश
  • (C) यूरे
  • (D) लेवाइजर

167. किस तत्व को रसायन में अवारा तत्व की संज्ञा दी गई है ?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) कार्बन

168. निम्नलिखित में से कौन अधातु नहीं है ?

  • (A) सल्फर
  • (B) ऐल्युमिनियम
  • (C) कार्बन
  • (D) नाइट्रोजन

169. पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में लेते हैं ?

  • (A) नाइट्राइट
  • (B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
  • (C) नाइट्रस ऑक्साइड
  • (D) नाइट्रेट्स

170. निम्न में से कौन एकपरमाण्विक गैस है ?

  • (A) क्लोरीन
  • (B) हीलियम
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Chemistry GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *