Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

261. जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्त रहते हैं, कहलाते हैं ?

  • (A) सामान्य लवण
  • (B) मिश्रित लवण
  • (C) अम्ल लवण
  • (D) भास्मिक लवण

262. हाइड्रोजन सभी अम्लों का एक आवश्यक अवयव है, यह सर्वप्रथम किसने कहा था ?

  • (A) ब्रॉन्सटेड
  • (B) लॉरी
  • (C) डेवी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

263. भस्मों का स्वाद होता है ?

  • (A) मीठा
  • (B) स्वादहीन
  • (C) खट्टा
  • (D) खारा

264. नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है ?

  • (A) क्षार
  • (B) भस्म
  • (C) अम्ल
  • (D) लवण

265. आधुनिक आवर्त नियम के प्रवर्तक हैं ?

  • (A) मोसले
  • (B) एवोगाड्रो
  • (C) डाल्टन
  • (D) मेंडेलीफ

266. सबसे अधिक विद्युत् ऋणात्मक तत्व है ?

  • (A) सोडियम
  • (B) लिथियम
  • (C) क्लोरीन
  • (D) फ्लोरिन

267. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व है ?

  • (A) सिलिकन
  • (B) लोहा
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) एलुमिनियम

268. प्रत्येक आवर्त का अन्तिम सदस्य होता है ?

  • (A) एक हैलोजन
  • (B) एक धातु
  • (C) एक निष्क्रिय गैस
  • (D) एक उपधातु

269. प्रत्येक आवर्त का प्रथम सदस्य होता है ?

  • (A) एक अक्रिय गैस
  • (B) एक क्षार धातु
  • (C) एक उपधातु
  • (D) एक हैलोजन

270. चूना-पत्थर का रासायनिक नाम है ?

  • (A) कैल्सियम क्लोराइड
  • (B) कैल्सियम सल्फेट
  • (C) कैल्सियम ऑक्साइड
  • (D) कैल्सियम कार्बोनेट

    Categories: Chemistry GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *