Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
421. निम्न में से कौन एक द्रव धातु है ?
- (A) सोडियम
- (B) मरकरी
- (C) लिथियम
- (D) बेरीलियम
422. निम्न में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है ?
- (A) सीसा
- (B) टिन
- (C) निकेल
- (D) पारा
423. मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जाता है ?
- (A) लोहा
- (B) जस्ता
- (C) सिल्वर
- (D) लेड
424. सीसा का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
- (A) गैलना
- (B) हेमेटाइट
- (C) सिनेबार
- (D) ये सभी
425. वाहनों से उत्सर्जित धुएँ में किसकी उपस्थिति से प्रदूषण होता है ?
- (A) लौह
- (B) सीसा
- (C) सोडियम
- (D) पोटैशियम
426. संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सीसा
- (B) ताँबा
- (C) ऐलुमिनियम
- (D) जस्ता
427. निम्नलिखित में से किसे भविष्य का धातु कहते हैं ?
- (A) लोहा
- (B) स्टील
- (C) ताँबा
- (D) टाइटेनियम
428. नाभिकीय रिएक्टर की रचना के लिए अनिवार्य तत्व है ?
- (A) निकेल
- (B) जिरकोनियम
- (C) टंगस्टन
- (D) कोबाल्ट
429. वायुयान निर्माण में निम्न में से कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है ?
- (A) पैलेडियम
- (B) सीसा
- (C) टाइटेनियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
430. निम्न में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होती है ?
- (A) रेडियम
- (B) सिलिकॉन
- (C) सोडियम
- (D) गेलियम
0 Comments