Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

491. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्यत: जिम्मेदार वायुमण्डलीय गैस कौनसी है?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) ओजोन
  • (C) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (D) ऑक्सीजन

492. निम्नलिखित में से कौनसी गैस सबसे अधिक विषाक्त है?

  • (A) क्लोरीन
  • (B) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (C) कार्बन मोनोक्साइड
  • (D) सल्फर डाइऑक्साइड

493. ओजोन परत का अवक्षय मुख्यत: किस कारण से होता है?

  • (A) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
  • (B) ज्वालामुखीय उद्भेदन
  • (C) विमानन ईंधन
  • (D) रेडियोधर्मी किरणें

494. ऑटोमोबाइल वाहनों द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौनसी है?

  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) कार्बन मोनोक्साइड
  • (C) मीथेन
  • (D) ओजोन गैस

495. निम्न में से कौन “पौधा घर प्रभाव” पर ज्यादा असर डालता है?

  • (A) कार्बन मोनोक्साइड
  • (B) ओजोन
  • (C) जल वाष्प
  • (D) कार्बन डाइऑक्साइड

496. रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नही दी जाती, क्योंकि तब इससे?

  • (A) कार्बन मोनोक्साइड का मोचन होता है
  • (B) कम ऑक्सीजन का मोचन होता है
  • (C) अधिक ऑक्सीजन का मोचन होता है
  • (D) कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है

497. जिंक फॉस्फाइड का आम तौर पर प्रयोग किया जाता है?

  • (A) गन्धहारक के रूप में
  • (B) कवकनाशी के रूप में
  • (C) शाकनाशी के रूप में
  • (D) कृन्तनाशी के रूप में

498. प्रकृति में पारिस्थितिक तंत्र में निम्नलिखित में से किस तत्व का प्रतिशत सबसे अधिक होता है?

  • (A) कार्बन
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) फॉस्फोरस

499. वायु का मुख्य घटक है?

  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) ऑक्सीजन

500. ‘बोन ऐश’ में होता है?

  • (A) कैल्सियम सल्फेट
  • (B) फॉस्फोरिक एसिड
  • (C) कैल्सियम हाइपो फॉस्फेट
  • (D) कैल्सियम फॉस्फेट

    Categories: Chemistry GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *