Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

231. गैसीय समीकरण pV = nRT में R क्या सूचित करता है ?

  • (A) एक ग्राम गैस को
  • (B) एक मोल गैस को
  • (C) एक लिटर गैस को
  • (D) इनमें से कोई नहीं

232. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है ?

  • (A) फैराडे का नियम
  • (B) बॉयल का नियम
  • (C) चार्ल्स का नियम
  • (D) गे-लुसाक का नियम

233. भिन्न-भिन्न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्या कहलाती है ?

  • (A) आइसोथर्मल्स
  • (B) आइसोकोर्स
  • (C) आइसोकर्वस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

234. आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है ?

  • (A) आयतन पर
  • (B) मोल की संख्या पर
  • (C) दाब पर
  • (D) तापमान पर

235. तापमान एवं दबाव की समान स्थितियों के अंतर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है । यह नियम क्या कहलाता है ?

  • (A) बॉयल नियम
  • (B) चार्ल्स नियम
  • (C) अवोगाद्रो नियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

236. उत्प्रेरक की खोज किसने की ?

  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) लुईस
  • (C) बर्जीलियस
  • (D) कोसेल

237. तत्वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था ?

  • (A) लोयर मेयर
  • (B) मेंडेलीफ
  • (C) डोबेरेनर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

238. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित त्रिक के नियम का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) मेंडेलीफ
  • (B) डोबेरेनर
  • (C) रदरफोर्ड
  • (D) न्यूलैंडस

239. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित अष्टक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) लोयर मेयर
  • (B) न्यूलैंडस
  • (C) मेंडेलीफ
  • (D) डोबेरेनर

240. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया ?

  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) लुईस
  • (C) मेंडेलीफ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Chemistry GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *