Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
241. चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है ?
- (A) लोहा
- (B) सीसा
- (C) सोडियम
- (D) ताँबा
242. साधारण नमक है ?
- (A) सोडियम कार्बोनेट
- (B) सोडियम क्लोराइड
- (C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
- (D) इनमें से कोई नहीं
243. डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले बेकिंग पाउडर क्या होता है ?
- (A) सोडियम क्लोराइड
- (B) सोडियम सल्फेट
- (C) सोडियम बाइकार्बोनेट
- (D) इनमें से कोई नहीं
244. निम्न लवणों में से सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है ?
- (A) सोडियम क्लोराइड
- (B) सोडियम सल्फेट
- (C) कैल्सियम क्लोराइड
- (D) सोडियम बाइकार्बोनेट
245. फोटोग्राफी में स्थायीकर के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है ?
- (A) सोडियम सल्फेट
- (B) सोडियम थायोसल्फेट
- (C) कैल्सियम क्लोराइड
- (D) इनमें से कोई नहीं
246. कौन-सी धातु अपने ही ऑक्साइड से रक्षित होता है ?
- (A) ऐलुमिनियम
- (B) चाँदी
- (C) सोना
- (D) लोहा
247. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं ?
- (A) कोल गैस
- (B) प्रणोदक
- (C) कोक
- (D) बायोमास
248. निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?
- (A) कोयला
- (B) केरोसिन
- (C) हाइड्रोजन
- (D) डीजल
249. गैस एजेन्सियों द्वारा सिलिण्डरों में भरकर दी जाने वाली कुकिंग गैस है ?
- (A) गैस
- (B) ठोस
- (C) द्रव
- (D) एक घोल
250. धातु की प्रकृति कैसी होती है ?
- (A) उदासीन
- (B) विद्युत ऋणात्मक
- (C) विद्युत धनात्मक
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments