Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

291. माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैं ?

  • (A) सिलिकॉन डाइऑक्साइड
  • (B) बोरिन नाइट्राइट
  • (C) एल्युमिनियम ऑक्साइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

292. फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है ?

  • (A) अवशोषण
  • (B) अपोहन
  • (C) स्कन्द
  • (D) अविशोषण

293. शुष्क सेल में विध्रुवक का कार्य करता है ?

  • (A) सोडियम क्लोराइड
  • (B) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड
  • (C) मैगनीज डाइऑक्साइड
  • (D) सल्फ्यूरिक एसिड

294. हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया है ?

  • (A) क्लोरीन
  • (B) आयोडीन
  • (C) फ्लोरीन
  • (D) ब्रोमीन

295. निम्नलिखित में से कौन सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में पाया जाता है ?

  • (A) आयोडीन
  • (B) क्लोरीन
  • (C) ब्रोमीन
  • (D) फ्लोरीन

296. हीलियम को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते है ?

  • (A) 5
  • (B) 8
  • (C) 10
  • (D) 18

297. स्फटिक निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है ?

  • (A) एलुमिना का
  • (B) चूना पत्थर का
  • (C) काँच का
  • (D) सिलिका का

298. वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक-समान होता है ?

  • (A) हाइड्रोजन
  • (B) क्लोरीन
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) लिथियम

299. हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है ?

  • (A) अपवर्तनांक
  • (B) कुचालकता
  • (C) उच्च मूल्य
  • (D) अति कठोरता

300. भारी जल का अणु भार है ?

  • (A) 18
  • (B) 20
  • (C) 22
  • (D) 25

    Categories: Chemistry GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *