Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

321. मानव शरीर में ताँबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन-सी बीमारी होती है ?

  • (A) सिडरोसिस
  • (B) विल्सन बीमारी
  • (C) घेघा
  • (D) रक्ताल्पता

322. ताँबा का शत्रु तत्व है ?

  • (A) कार्बन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) गंधक

323. नीला थोथा है ?

  • (A) कॉपर सल्फेट
  • (B) सोडियम सल्फेट
  • (C) आयरन सल्फेट
  • (D) कैल्सियम सल्फेट

324. वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) कॉपर सल्फेट
  • (B) जिंक ब्लैंड
  • (C) मैग्नीशियम सल्फेट
  • (D) नाइट्रिक अम्ल

325. जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?

  • (A) कैलेमाइन
  • (B) विलेमाइट
  • (C) जिंक ब्लैंड
  • (D) जिंकाइट

326. इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का क्या नाम है ?

  • (A) यशद लेपन
  • (B) विद्युत् लेपन
  • (C) कलई करना
  • (D) तप्त निमज्जन करना

327. धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है ?

  • (A) कैल्सियम
  • (B) मैग्नीशियम
  • (C) जस्ता
  • (D) नाइट्रोजन

328. लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उसपर लेपन किया जाता है ?

  • (A) सोडियम क्लोराइड का
  • (B) जिंक क्लोराइड का
  • (C) सिल्वर ब्रोमाइड का
  • (D) अमोनियम क्लोराइड

329. चूहों को मारने की दवा है ?

  • (A) जिंक फॉस्फाइड
  • (B) सोडियम क्लोराइड
  • (C) जिंक कार्बोनेट
  • (D) जिंक क्लोराइड

330. रंगने में काम आनेवाले तीखा पदार्थ है ?

  • (A) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
  • (B) ऐलुमिनियम सल्फेट
  • (C) जिंक फॉस्फेट
  • (D) कैल्सियम कार्बोनेट

    Categories: Chemistry GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *