B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान
216. मैलिक मुद्राएं हैं ?
- (A) बैठना
- (B) लेटना
- (C) खड़ा होना
- (D) उपरोक्त सभी
217. निम्नलिखित में से कौन सी स्वस्थ आदत है ?
- (A) नाख़ून चबाना
- (B) समयनिष्ठ
- (C) नकारात्मक सोच
- (D) व्यायाम न करना
218. मेरुदंड का एक तिरछा विचलन है ?
- (A) पाश्र्व वक्रता
- (B) सपाट पैर
- (C) बैठना
- (D) लेटना
219. टीकाकरण कितने समय में किया जाता है ?
- (A) प्रति सप्ताह
- (B) प्रति माह
- (C) प्रति वर्ष
- (D) कभी भी
220. अच्छी नागरिकता किन विषयवस्तुओं पर आधारित है ?
- (A) सावधान रहें और बहादुर होना
- (B) सत्य बोलें
- (C) दूसरों की सहायता करें
- (D) उपरोक्त सभी
0 Comments