B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान
206. निम्नलिखित में से कौन-सी शब्दावली बैडमिंटन के खेल से जुड़ी है ?
- (A) बैटन
- (B) कैंट
- (C) स्पाइक
- (D) स्मैश
207. शारीरिक शिक्षा के लाभ शामिल है ?
- (A) अधिक सक्रिय जीवन चर्या के प्रति झुकाव
- (B) उन्नत गत्यात्मक विकास
- (C) बढ़ा हुआ स्वास्थ्य स्तर
- (D) इनमें सभी
208. एंटीजेन उपस्थित होते है ?
- (A) कोशिकाद्रव्य में
- (B) केन्द्रक कला पर
- (C) कोशिका की सतह पर
- (D) केन्द्रक के अंदर
209. कार्य शिक्षा के माध्यम से जानकारी मिलती है ?
- (A) रोग की
- (B) आहार की संक्रामक
- (C) स्वच्छता की
- (D) इनमें सभी की
210. वुड शिक्षा डिस्पैच की व्यवस्था कब किया गया ?
- (A) 1852
- (B) 1854
- (C) 1855
- (D) 1856
0 Comments