B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान
41. एक प्रिंसिपल होने के नाते आप अपने सह अध्यापकों को प्रोत्साहित करेंगे ?
- (A) पिछड़े लोगों को ऊपर उठाने वाली समाज सेवा में भाग लेने के लिए
- (B) भारत में और विदेशों में सेमिनार और कांफ्रेस में भाग लेने के लिए
- (C) विषय के ज्ञान को बढ़ाने के लिए रिफ्रेशर कोर्ष में भाग लेने के लिए
- (D) उपरोक्त सभी
42. एक अध्यापक विद्यार्थियों में सामाजिक और नैतिक मूल्यों को जगाएंगे ?
- (A) टी. वी. कार्यक्रम दिखाकर
- (B) मूल्यों पर भाषण करके
- (C) धार्मिक उत्सवों मनाकर
- (D) विद्यार्थियों को यह पाठ्यसूची प्रवृत्तियों में शामिल करके
43. विद्या का सबसे उचित अर्थ है ?
- (A) शिक्षण सभी के लिए
- (B) ज्ञान की जाग्रति
- (C) वर्तन का बदलाव
- (D) व्यक्तिगत समायोजन
44. विद्यार्थियों की जरूरत और रूचि का अध्यापकों का ज्ञान जो विषय में समाविष्ट है वह है ?
- (A) शिक्षण का समाजशास्त्र
- (B) शिक्षण की फिलॉस्पी
- (C) शिक्षण की राजनीति
- (D) शिक्षण का मानसशास्त्र
45. सत्तावादी स्तर पर तालीम है ?
- (A) शिशु केंद्रित
- (B) अध्यापक केंद्रित
- (C) अनुभव आधारित
- (D) हेड मास्टर केंद्रित
0 Comments