B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान
221. परिवार के कितने प्रकार होते है ?
- (A) दो
- (B) चार
- (C) तीन
- (D) इनमें से कोई नहीं
222. निम्नलिखित में से भोजन का मुख्य साधन/स्त्रोत क्या है ?
- (A) रसोईघर
- (B) उद्योग-घंधे
- (C) पौधे एवं जानवर
- (D) बाजार
223. अधिक तकनीक रूप में कहें तो स्वस्थता कितने घटकों को धारण करती है ?
- (A) तीन
- (B) चार
- (C) पांच
- (D) छह
224. योग के कितने चरण हैं ?
- (A) चार
- (B) पांच
- (C) आठ
- (D) दस
225. कक्षाओं की दीवारों पर किस प्रकार के रंग होने चाहिए ?
- (A) चटकीले
- (B) फीके
- (C) भड़कीले
- (D) कोई भी रंग
0 Comments