MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers

Practicing the Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of जहाँ पहिया हैं Class 8 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 8 Hindi जहाँ पहिया हैं MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
“यह मेरा अधिकार है, अब हम कहीं भी जा सकते हैं” किसने कहा ?
(a) फातिमा ने
(b) जमीला बीवी ने
(c) अवकन्नी
(d) आर-साइकिल्स के मालिक ने

Answer

Answer: (b) जमीला बीवी ने।


Question 2.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 1992 में कितनी साइकिल सवार महिलाएँ एकत्र हुईं ?
(a) 1500
(b) 1200
(c) 1800
(d) 1000

Answer

Answer: (a) 1500


Question 3.
कुदिमि अन्नामलाई की चिलचिलाती धूप में किसने साइकिल सिखाने का काम किया ?
(a) फातिमा
(b) मनोरमनी
(c) जमीला बीवी
(d) अवकन्नी

Answer

Answer: (b) मनोरमनी।


Question 4.
साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में कौन-सी भावना पैदा हुई ?
(a) अविश्वास
(b) आर्थिक लाभ
(c) आत्मसम्मान
(d) निराशा

Answer

Answer: (c) आत्मसम्मान।


Question 5.
इनमें से महिलाओं का कौन-सा वर्ग साइकिल का प्रशंसक नहीं था ?
(a) अध्यापिकाएँ
(b) महिला खेतिहर मजदूर
(c) पत्थर खदान की मजदूर
(d) रूढ़िवाद का विरोध न करने वाली’

Answer

Answer: (d) रूढ़िवाद का विरोध न करने वाली।


Question 6.
आपके विचार से लेखक ‘जंजीरों’ द्वारा किन समस्याओं की ओर इशारा कर रहा है ?
(a) सामाजिक मान्यताएँ
(b) गलत सामाजिक मान्यताएँ
(c) बाँधने वाली साँकल
(d) प्रतिबन्ध

Answer

Answer: (b) गलत सामाजिक मान्यताएँ।


Question 7.
‘साइकिल आंदोलन’ से पुड्डुकोट्टई की महिलाओं के जीवन में कौन-कौन से बदलाव आए हैं ?
(a) उनका आर्थिक स्तर बेहतर हुआ है।
(b) उनके मन में आत्मविश्वास पैदा हुआ है
(c) वे कम समय में अपना पहले से अधिक काम कर लेती हैं
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी।


Question 8.
प्रारम्भ में इस आंदोलन को चलाने में बाधाएँ क्यों आई?
(a) पुड्डुकोट्टई इलाके में रूढ़िवादी मुस्लिम महिलाओं की संख्या अधिक
(b) पुरुषों ने विरोध किया और महिलाओं के साइकिल सीखने और चलाने पर फब्तियाँ कसीं
(c) प्रशिक्षण देने वालों की भी कमी थी
(d) उपर्युक्त सभी कारण सही हैं

Answer

Answer: (d) उपरोक्त सभी कारण सही हैं।


Question 9.
साइकिल को विनम्र सवारी क्यों कहा गया है ?
(a) जब चाहे जरा-से प्रयास से साइकिल चलाना सीखा जा सकता है
(b) सस्ती होने के कारण
(c) विनम्रता के कारण
(d) सड़कों पर भीड़ होने के कारण

Answer

Answer: (a) जब चाहे जरा-से प्रयास से साइकिल चलाना सीखा जा सकता है।


Question 10.
अपने मन से इस पाठ का कोई दूसरा शीर्षक सुझाइए।
(a) जीवन-चक्र
(b) चक्र ही जीवन है
(c) साइकिल की सवारी
(d) साइकिल चलाइए : समय बचाइए

Answer

Answer: (b) चक्र ही जीवन है।


Question 11.
साइकिल चलाने का सामाजिक आंदोलन कहाँ शुरू हुआ ?
(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) पुड्डुकोट्टई
(d) तिरुपति

Answer

Answer: (c) पुड्डुकोट्टई।


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

इस जिले में साइकिल की धूम मची हुई है। इसकी प्रशंसकों में हैं-महिला खेतिहर मजदूर, पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें और गाँवों में काम करने वाली नसें। बालवाड़ी और आँगनवाड़ी कार्यकर्वी, बेशकीमती पत्थरों को तराशने में लगी औरतें और स्कूल की अध्यापिकाएँ भी साइकिल का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। ग्राम सेविकाएँ और दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली औरतें भी पीछे नहीं हैं। सबसे बड़ी संख्या उनकी है जो अभी नवसाक्षर हुई हैं। जिस किसी नवसाक्षर अथवा नयी-नयी साइकिल चलाने वाली महिला से मैंने बातचीत की, उसने साइकिल चलाने और अपनी व्यक्तिगत आजादी के बीच एक सीधा सम्बन्ध बताया।

Question 1.
साइकिल की प्रशंसकों में कौन-कौन हैं ?
(a) पत्थर की खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें
(b) 1- महिला खेतिहर मजदूर, गाँव में काम करने वाली नसें
(c) स्कूल की अध्यापिकाएँ, बालवाड़ी और आँगनवाड़ी कार्यकर्ती
(d) उपरोक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपरोक्त सभी।


Question 2.
किस प्रकार की महिलाएँ साइकिल का प्रयोग करने में पीछे नहीं हैं ?
(a) घर में रहने वाली औरतें
(b) विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाली महिलाएँ
(c) ग्राम सेविकाएँ, दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली
(d) जिले में काम करने वाली अधिकारी

Answer

Answer: (c) ग्राम सेविकाएँ, दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली
ग्राम सेविकाएँ, दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली औरतें और नवसाक्षर।


Question 3.
नवसाक्षर साइकिल चलाना सीखने वाली महिला ने क्या बताया ?
(a) साइकिल चलाना आसान काम है
(b) साइकिल चलाना और व्यक्तिगत आजादी दोनों आपस में सीधे तौर पर जुड़े हैं
(c) साइकिल चलाने से आजादी मिलती है
(d) साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए हितकर है

Answer

Answer: (b) साइकिल चलाना और व्यक्तिगत आजादी दोनों आपस में सीधे तौर पर जुड़े हैं।


Question 4.
खेतिहर मजदूर का अर्थ है
(a) किसान
(b) खेत में काम करने वाला मजदूर
(c) ज़मीदार
(d) खेती का हरण करने वाला

Answer

Answer: (b) खेत में काम करने वाला मजदूर।


Question 5.
इनमें से कौन से शब्द बहुवचन नहीं हैं
(a) महिला
(b) अध्यापिकाएँ
(c) सेविकाएँ
(d) औरतें

Answer

Answer: (a) महिला।


(2)

साइकिल चलाने के बहुत निश्चित आर्थिक निहितार्थ थे। इससे आय में वृद्धि हुई है। यहाँ की कुछ महिलाएँ अगल-बगल के गाँवों में कृषि संबंधी अथवा अन्य उत्पाद बेच आती हैं। साइकिल की वजह से बसों के इंतजार में व्यय होने वाला उनका समय बच जाता है। खराब परिवहन व्यवस्था वाले स्थानों के लिए तो यह बहुत महत्त्वपूर्ण है। दूसरे, इससे इन्हें इतना समय मिल जाता है कि ये अपने सामान बेचने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर पाती हैं। तीसरे, इससे ये और अधिक इलाकों में जा पाती हैं। अंतिम बात यह है कि साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं के अंदर आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई।

Question 1.
साइकिल चलाने का आर्थिक निहितार्थ क्या था ?
(a) साइकिल चलाने से पैसा मिलता था
(b) साइकिल चलाना शान का काम था
(c) कुछ महिलाएँ आसपास के गाँवों में कृषि सम्बन्धी उपज बेच आती हैं, बसों के इंतजार में नष्ट होने वाला समय बच जाता है
(d) साइकिल की दुकान खोलना आसान है

Answer

Answer: (c) कुछ महिलाएँ आसपास के गाँवों में कृषि सम्बन्धी उपज बेच आती हैं, बसों के इंतजार में नष्ट होने वाला समय बच जाता है।


Question 2.
साइकिल कहाँ महत्त्वपूर्ण थी ?
(a) महानगरों में
(b) खराब परिवहन व्यवस्था वाले स्थानों के लिए
(c) जहाँ बस की सभी सुविधाएँ हों
(d) सभी स्थानों पर

Answer

Answer: (b) खराब परिवहन व्यवस्था वाले स्थानों के लिए।


Question 3.
साइकिल चलाने से समय की बचत का क्या लाभ हुआ ?
(a) घर में रहने का समय मिलने लगा
(b) सामान जमा करना आसान हो गया
(c) बाहर फेरी लगाने से बच गई
(d) समय बचने से ये महिलाएँ अपना सामान बेचने पर ज्यादा ध्यान दे पाती हैं और अधिक क्षेत्रों में जाकर अपना सामान बेच लेती हैं

Answer

Answer: (d) समय बचने से ये महिलाएँ अपना सामान बेचने पर ज्यादा ध्यान दे पाती हैं और अधिक क्षेत्रों में जाकर अपना सामान बेच लेती हैं।


Question 4.
साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में क्या भावना पैदा हुई ?
(a) साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई
(b) हीनता की भावना
(c) व्यापार करने कि भावना
(d) घूमने-फिरने की भावना

Answer

Answer: (a) साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई।


Question 5.
‘निहितार्थ’ का सन्धि-विच्छेद कीजिए।
(a) नि + हितार्थ
(b) निहि + तार्थ
(c) निहिता + र्थ
(d) निहित + अर्थ

Answer

Answer: (d) निहित + अर्थ।


 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *