MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 6 भगवान के डाकिए with Answers
Practicing the Class 8 Hindi Vasant Chapter 6 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of भगवान के डाकिए Class 8 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.
Here are the links available online for Free Download of Class 8 Hindi भगवान के डाकिए MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.
Question 1.
इनमें से कौन-सा पक्षी बादल की चिट्ठियाँ नहीं बांचता है ?
(a) पानी
(b) पहाड़
(c) पेड़
(d) ट्रेन
Answer
Answer: (d) ट्रेन
Question 2.
पानी बरसने से एकदम पहले उसका रूप होता है
(a) भाप
(b) हवा
(c) आँधी
(d) धूल
Answer
Answer: (a) भाप
Question 3.
जिनके पंख होते हैं, उन्हें पक्षी कहा जाता है; क्योंकि पंख शब्द बना है इनसे
(a) पक्ष
(b) पर
(c) उड़ान
(d) वायु
Answer
Answer: (a) पक्ष
Question 4.
www का अर्थ है
(a) वर्ड वाइड वेब
(b) वर्ल्ड वाइड वेब
(c) वर्ल्ड वेब वाइड
(d) वर्ल्ड वाइज वेव
Answer
Answer: (b) वर्ल्ड वाइड वेब
Question 5.
इन्टरनेट का पर्याय इनमें से कौन-सा शब्द होगा ?
(a) विश्वजाल
(b) विश्व डाक
(c) अन्तर्जाल
(d) विश्वनेत्र
Answer
Answer: (c) अन्तर्जाल
काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
(1)
पक्षी और बादल,
ये भगवान के डाकिए हैं,
जो एक महादेश से
दूसरे महादेश को जाते हैं
हम तो समझ नहीं पाते हैं।
मगर उनकी लाई चिट्ठियाँ
पेड़, पौधे, पानी और पहाड़ बाँचते हैं।
Question 1.
पक्षी और बादल भगवान के डाकिए क्यों हैं ?
(a) क्योंकि ये ही भगवान के संदेश हम तक लाते हैं
(b) बादल वर्षा करते हैं और पक्षी आनंदित होते।
(c) इनका प्रकृति से अटूट रिश्ता है
(d) ये डाक इधर-उधर ले जाते हैं |
Answer
Answer: (a) क्योंकि ये ही भगवान के संदेश हम तक लाते हैं।
Question 2.
पक्षी और बादल ही भगवान के डाकिए क्यों हैं ?
(a) भगवान किसी सीमा में बँधा नहीं होता।
(b) पक्षी और बादल भी किसी सीमा में बंधे नहीं होते
(c) पक्षी और बादलों को देश की सीमा नहीं रोक पाती है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Question 3.
पक्षी और बादलों के द्वारा लाई गई चिट्ठियों को कौन बाँचता है ?
(a) पेड़ और पौधे
(b) पानी और पहाड़
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों।
Question 4.
पेड़, पौधे, पानी और पहाड़ में कौन-सा अलंकार
(a) रूपक
(b) अनुप्रास
(c) यमक
(d) उपमा
Answer
Answer: (b) अनुप्रास।
Question 5.
‘बाँचना’ का अर्थ है
(a) बचाना
(b) बचना
(c) पढ़ना
(d) लिखना
Answer
Answer: (c) पढ़ना।
(2)
हम तो केवल यह आँकते हैं
कि एक देश की धरती
दूसरे देश को सुगंध भेजती है।
और वह सौरभ हवा में तैरते हुए
पक्षियों की पाँखों पर तिरता है।
और एक देश का भाप
दूसरे देश में पानी
बनकर गिरता है।
Question 1.
मनुष्य भगवान के डाकिए का संदेश कितना समझ पाता है ?
(a) पूरी तरह से
(b) वे केवल आँकलन ही कर सकते हैं
(c) विल्कुल भी नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (b) वे केवल आँकलन ही कर सकते हैं।
Question 2.
पक्षी एक देश की सुगंध को दूसरे देश कैसे भेजते
(a) अपनी चोंच में दबाकर
(b) अपनी विष्ठा (बीट) के द्वारा
(c) अपने पंखों द्वारा तैराकर
(d) बादलों के द्वारा
Answer
Answer: (c) अपने पंखों द्वारा तैराकर।
Question 3.
बादल किस प्रकार दो देशों के बीच की तुच्छ सीमा को झुठला देता है ?
(a) पानी बरसाकर
(b) झड़ी लगाकर
(c) लोगों की प्यास बुझाकर
(d) एक देश का वाष्पित जल दूसरे देश में बरसाकर
Answer
Answer: (d) एक देश का वाष्पित जल दूसरे देश में बरसाकर।
Question 4.
इन पंक्तियों में निम्न में से कौन-सा भाव झलकता है ?
(a) सत्यमेव जयते
(b) कर्म कर फल की इच्छा मत कर
(c) माता भूमि पुत्रोऽहं पृथिव्या
(d) अहर्निशे सेवामहे
Answer
Answer: (c) माता भूमि पुत्रोऽहं पृथिव्या।
0 Comments