Uttar Pradesh GK in Hindi MCQs

151.साखी, सबद, रमैनी रचना के लेखक कौन है?

[A] गोस्वामी तुलसीदास
[B] सूरदास
[C] संत रैदास
[D] संत कबीर

Show Answer

152.निम्न में से गोस्वामी तुलसीदास की रचना नहीं है?

[A] रामचरितमानस
[B] यशोधरा
[C] दोहावली
[D] विनयपत्रिका

Show Answer

153.निम्न में से किस साहित्यकार का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था?

[A] गोस्वामी तुलसीदास
[B] सूरदास
[C] संत कबीर
[D] उपर्युक्त सभी

Show Answer

154.दिसंबर 2004 में ‘क्लीन एयर इनीशिएटिव एशिया’ के साथ पर्यावरण मंत्रालय ने संयुक्त रूप से स्वच्छ वायु प्रबंधन पर सेमिनार का आयोजन उत्तर प्रदेश के किस शहर में किया गया था?

[A] लखनऊ
[B] आगरा
[C] मेरठ
[D] वाराणसी

Show Answer

155.उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ‘शहरी वन’ लगाने की योजना कब शुरू की गई थी?

[A] 23 जून, 1993 को
[B] 12 दिसंबर, 1993 को
[C] 4 जनवरी, 1974 को
[D] 22 मार्च, 1994 को

Show Answer

156.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?

[A] मार्च 1974 में
[B] सितंबर 1974 में
[C] फरवरी 1975 में
[D] जून 1975 में

Show Answer

157.निम्न में से प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण से संबंधित कानूनों और नियमों के कार्यान्वयन के लिए कौन उत्तरदायी है?

[A] केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
[B] राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
[C] प्रदूषण नियंत्रण समितियाँ
[D] उपर्युक्त सभी

Show Answer

158.वर्ष 1993-94 सत्र से निम्न में से किस विश्वविद्यालय ने ‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एन्वायरमेंट प्रोटेक्शन लॉ’ कोर्स की शुरुआत की थी?

[A] महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने
[B] लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ ने
[C] गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने
[D] चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने

Show Answer

159.उत्तर प्रदेश में उद्योग-जनित खतरनाक प्रकृति के अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण के लिए स्थलों के चयन हेतु पर्यावरण निदेशालय को कब अधिकृत किया गया था?

[A] मार्च 1993 में
[B] जनवरी 1994 में
[C] जून 1994 में
[D] नवंबर 1995 में

Show Answer

160.उत्तर प्रदेश में पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए कौनसा तरीका अपनाया जा रहा है?

[A] चित्र सचल प्रदर्शनी का निर्माण
[B] सेमिनार का आयोजन
[C] पर्यावरण वाहिनियों का गठन
[D] उपर्युक्त सभी

Show Answer


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *