Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान
561. भारत में वायु परिवहन का विकास कब प्रारम्भ हुआ ?
- (A) 1911 ई.
- (B) 1921 ई.
- (C) 1923 ई.
- (D) 1931 ई.
562. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है ?
- (A) मुम्बई
- (B) पारादीप
- (C) चेन्नई
- (D) काण्डला
563. सेतुसमुद्रम परियोजना जिन्हें जोड़ती है वे हैं ?
- (A) पाक खाड़ी और बंगाल की खाड़ी
- (B) पाक खाड़ी और पाक जल संधि
- (C) मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी
- (D) इनमें से कोई नहीं
564. बन्दरगाह वाला नगर है ?
- (A) धारवाड़
- (B) मंगलौर
- (C) बंगलौर
- (D) हुबली
565. राजीव गांधी राष्ट्रीय उड़ान संस्थान किस राज्य में स्थापित है ?
- (A) कर्नाटक
- (B) उड़ीसा
- (C) केरल
- (D) महाराष्ट्र
566. निम्नलिखित में से किस एक राज्य में भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बंदरगाह को हाल ही में चालू किया गया है ?
- (A) आन्ध्र प्रदेश
- (B) तमिलनाडु
- (C) केरल
- (D) कर्नाटक
567. भारत में बंदरगाह प्रमुख एवं अप्रमुख बंदरगाह के रूप में वर्गीकृत किए गए हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा एक अप्रमुख बंदरगाह है ?
- (A) कोच्चि
- (B) न्यू मंगलौर
- (C) पारादीप
- (D) दाहेज
568. कौन-सा बंदरगाह भारतीय सामुद्रिक व्यापार का पूर्वी द्वार कहलाता है ?
- (A) पारादीप
- (B) विशाखापतनम
- (C) कोलकाता-हल्दिया
- (D) गोपालपुर
569. पारादीप बंदरगाह किस राज्य में स्थित है ?
- (A) उड़ीसा
- (B) प. बंगाल
- (C) तमिलनाडु
- (D) आ. प्र.
570. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है ?
- (A) दिल्ली
- (B) पटियाला
- (C) कोलकाता
- (D) मुम्बई
0 Comments