B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान
16. वर्गखंड में शिक्षा के लिए क्या आवश्यक है ?
- (A) छात्रों की जिज्ञासावृत्ति
- (B) उचित पर्यावरण
- (C) पारंगत शिक्षक
- (D) उपरोक्त सभी
17. निम्नलिखित नदियों के युग्म में से किसे सर्वप्रथम जोड़ा गया था ?
- (A) दामोदर-हुगली
- (B) सोन-महानदी
- (C) नर्मदा-ताप्ती
- (D) गोदावरी-कृष्णा
18. किसका ज्ञान हमे स्वयं को समझने में अत्यधिक मदद करता है ?
- (A) रंगों
- (B) शिक्षा
- (C) सामाजिक प्रत्यक्षीकरण
- (D) उपर्युक्त सभी
19. प्रायः किस अवस्था में बच्चे विद्यालय में समायोजन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो जाते हैं ?
- (A) विद्यालय पूर्व अवधि में
- (B) बचपन में
- (C) पूर्व सामाजिक विकास की अवधि में
- (D) मध्य बाल्यावस्था में
20. बच्चों की कल्पनाशीलता दर्शाता है ?
- (A) अंदरूनी प्रतिभा
- (B) कल्पना के प्रति उनका प्यार
- (C) दबी हुई कुंठा
- (D) आयु संबंधी उनके रुझान
0 Comments