B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान
106. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से जाना जाता है ?
- (A) सुबनसिरी
- (B) सांगपो
- (C) लोहित
- (D) देबांग
107. निम्नलिखित में से कौन-सा जीवशवम ईंधन है ?
- (A) लकड़ी
- (B) यूरेनियम
- (C) पवन
- (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
108. उप-राष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष है ?
- (A) राष्ट्रीय विकास परिषद का
- (B) राज्यसभा का
- (C) योजना आयोग का
- (D) लोकसभा का
109. निम्नलिखित में से क्या पृथ्वी के घूर्णन का परिणाम है ?
- (A) ज्वार-भाटा
- (B) करोरियोलिस बल
- (C) गुरुत्वाकर्षण बल
- (D) ग्रहण
110. विकास अनवरत प्रक्रिया है, यह विचार संबंधित है ?
- (A) निरन्तता का सिद्धांत
- (B) अन्तर्सबंध का सिद्धांत
- (C) अन्तः क्रिया का सिद्धंत
- (D) एकीकरण का सिद्धांत
0 Comments