B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान
211. एथलेटिक्स शब्द का संबंध है ?
- (A) प्रतियोगिता से
- (B) आत्मा से
- (C) कायरता से
- (D) बहादुरी से
212. मार्च पास्ट का संबंध है ?
- (A) परेड से
- (B) खेल से
- (C) व्यायाम से
- (D) विद्यालय सभा से
213. इनमें से कौन पाठ्य योजना के चरण है ?
- (A) अध्याय के पश्चात गतिविधियां
- (B) पाठ से पूर्व तैयारी
- (C) पाठ योजना और कार्यन्वयन
- (D) उपर्युक्त सभी
214. अनुकरण के द्वारा अधिगम का संबंध किस विधि से है ?
- (A) सम्पूर्ण खण्ड विधि
- (B) निरूपण विधि
- (C) दर्पण विधि
- (D) इनमें से कोई नहीं
215. रोजमर्रा का शाब्दिक अर्थ है ?
- (A) रोज मंत माँगना
- (B) रोज का काम
- (C) रोज मरने वाला
- (D) रोज मिलने वाला
0 Comments