हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान

71. ‘समुच्चय’ का सही सन्धि-विच्छेद क्या है ?

  • (A) समु + च्चय
  • (B) सम् + उत् +आय
  • (C) सम् + उच्चय
  • (D) सम + उच्चय

72. ‘सूर्योदय’ का सही सन्धि-विच्छेद क्या है ?

  • (A) सूर्यो + दय
  • (B) सूर्ये + उदय
  • (C) सूर्य + उदय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

73. महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?

  • (A) महो+इन्द्र
  • (B) महे+इन्द्र
  • (C) महा+इन्द्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

74. ‘क्या आप जा रहे हैं ?’ ‘क्या’ में कौन-सा निपात है ?

  • (A) अवधारणबोधक
  • (B) प्रश्रबोधक
  • (C) आदरबोधक
  • (D) तुलनाबोधक

75. ‘मैं भी यह जानता हूँ ।’ इस वाक्य में ‘भी’ में कौन-सा निपात है ?

  • (A) बलदायक निपात
  • (B) निषेधात्मक निपात
  • (C) नकारात्मक निपात
  • (D) स्वीकारात्मक निपात


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *