हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
201. ‘वह कौन-सा व्यक्ति है जिसने जवाहर लाल नेहरू का नाम न सुना हो’ वाक्य है ?
- (A) संयुक्त वाक्य
- (B) मिश्र वाक्य
- (C) सरल वाक्य
- (D) इनमें से कोई नहीं
202. वाक्य के घटक होते है ?
- (A) उद्देश्य और विधेय
- (B) कर्त्ता और क्रिया
- (C) कर्म और क्रिया
- (D) कर्म और विशेषण
203. निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है ?
- (A) रूपा चाहती है कि वह नौकरी करें
- (B) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है
- (C) वह खाना खाकर सो गया
- (D) उसने खाना खाया और सो गया
204. निम्न वाक्यों में से मिश्र वाक्य कौन-सा है ?
- (A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा
- (B) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है
- (C) नेताजी भाषण देकर चले गए
- (D) बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था
205. निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है ?
- (A) अलप विराम
- (B) अवतरण
- (C) निर्देशक चिह्न
- (D) पूर्ण विराम
0 Comments