शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
261. कक्षा में शान्त वातावरण तभी रह सकता है, जब ?
- (A) कठोर अनुशासन हो
- (B) अध्यापक और छात्रों में परस्पर सहयोग हो
- (C) केवल छात्रों का सहयोग हो
- (D) मनोरंजक कहानियाँ सुनाई जायें
262. अध्यापक को अपनी जानकारी नवीनतम बनाने के लिए ?
- (A) दैनिक समाचार-पत्रों को नियमित पढ़ना चाहिए
- (B) शैक्षिक गोष्ठियों में भाग लेना चाहिए
- (C) विषय से सम्बन्धित नवीन साहित्य का अध्ययन करना चाहिए
- (D) ये सभी
263. किसी अनुत्तीर्ण छात्र को उत्तीर्ण करने के लिए दबाव डाला जाए तो आप ?
- (A) परिस्थितिवश छात्र को उत्तीर्ण कर देंगे
- (B) विद्यालय से अवकाश ले लेंगे
- (C) सहयोगियों से परामर्श कर कदम उठायेंगे
- (D) छात्र को किसी किसी दशा में उत्तीर्ण नहीं करेंगे
264. उच्च बौद्धिक क्षमता के लोग अध्यापन में तभी आते हैं, जब वे ?
- (A) दूसरा कोई व्यवसाय नहीं पाते हैं
- (B) शिक्षक जैसा चुनोती भरा जीवन बिताना चाहते हैं
- (C) ट्यूशन द्वारा अधिक धन कमाना चाहते है
- (D) कम काम करना चाहते हैं
265. आपके विचार से मूक-बधिरों को शिक्षित किया जाना ?
- (A) एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य है
- (B) प्रजातंत्र की स्वस्थ निशानी है
- (C) हमारी जिम्मेदारी नहीं है
- (D) व्यर्थ में धन की बर्बादी है
266. बच्चों में अच्छा संस्कार डालने के लिए उन्हें ?
- (A) कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाना चाहिए
- (B) अच्छा वातावरण प्रदान करना चाहिए
- (C) स्नेहमय व्यवहार देना चाहिए
- (D) यदा-कदा दण्ड भी देना चाहिए
267. विकलांगो की शिक्षा भी सामान्य बच्चों के साथ होनी चाहिए क्योंकि ?
- (A) वे सहानुभूति के पात्र हैं
- (B) वे किस्मत के मारे हैं
- (C) उनके लिए अलग व्यवस्था संभव नहीं हो सकती
- (D) उनमें सामान्य जीवन जीने का साहस आता है
268. आपके दृष्टि में छात्रों का अधिकतम विकास होगा ?
- (A) शारीरिक परिश्रम द्वारा
- (B) मानसिक कार्यों द्वारा
- (C) अच्छे साहित्य द्वारा
- (D) सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा
269. नारी स्वतंत्रता का अर्थ है ?
- (A) नारी संगठनों को महत्त्व देना
- (B) स्त्रियों को घर के दायित्व से मुक्त करना
- (C) स्त्रियों को अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार कार्य करने की आजादी देना
- (D) स्त्रियों को अधिक सरकारी नौकरियों में स्थान देना
270. अध्यापक कार्य में एक अध्यापक को तब अधिक परेशानी होती है जब ?
- (A) कक्षा में छात्रों की संख्या बहुत अधिक हो
- (B) विद्यालय उसके घर से दूर हो
- (C) कक्षा के अधिकांश छात्र गरीब परिवार के हों
- (D) अभिभावकों का सहयोग न मिले